• Jhakhara, Sarairanjan, Samastipur, Bihar, INDIA - 848127

हम आपकी ज़रूरतों को समझते हैं, हम आपकी सहायता के लिए यहां हैं।

हम आपकी सहायता कैसे करेंगे ?

आप अनपढ़ हैं या पढ़े लिखे या फिर मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ग्रेजुएट इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपके दिल में अपने परिवार के लिए कुछ करने का जुनून होना चाहिए ।

हम आपको इंडिया में मैकेनिकल पाइपिंग संबंधित काम में लगवाकर ट्रेनिंग करने में मदद करके आपको एक स्किल्ड टेक्नीशियन बनाकर विदेशों से आनेवाली वेकेंसी में कैसे इंटरव्यू देकर विदेश जाना है के बारे में बताएंगे तथा अगर आपको कभी जरूरत पड़ेगी तो आर्थिक मदद भी करेंगे ।

हमारा लक्ष्य है कि वर्तमान में विदेशों में कार्यरत हम 50 फाउंडर मेंबर्स के द्वारा अपने गांव और आसपास के गरीब युवाओं को भी विदेश में नौकरी लगवाने में सहायता करके उन्हें भी अपने तरह हीं आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं।

गरीब युवकों को वित्तीय सहायता कैसे मिलेगी ?

आप Club of Poor को आर्थिक मदद नीचे दिए बैंक अकाउंट पर दे सकते हैं।

BANK DETAILS

NAME - CLUB OF POOR
BANK A/C - 50200087117747
IFSC Code - HDFC0002608
BANK - HDFC BANK LIMITED

आपके द्वारा किए गए आर्थिक मदद का हम क्या करेंगे ?

अच्छे लोगों को अच्छे काम करने में मदद करना ही सब कुछ है

आपसे प्राप्त आर्थिक मदद से हम गरीब युवाओं का पासपोर्ट बनवाकर उन्हें इंडिया के विभिन्न राज्यों में किसी मैकेनिकल प्रोजेक्ट में भेजकर ट्रेनिंग देकर स्किल्ड युवा बनने में सहायता करेंगे जहां शुरुआती दिनों में उनपर होने वाले खर्च जैसे कि यात्रा, भोजन, आवास वगैरह वगैरह का प्रबंध आपसे प्राप्त आर्थिक मदद के द्वारा किया जायगा।

CLUB OF POOR

हम इस क्लब का प्रतिनिधित्व करते हैं