• Jhakhara, Sarairanjan, Samastipur, Bihar, INDIA - 848127

Club of Poor क्या है ?

Club of Poor एक रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट है जिसकी स्थापना विदेश में कार्यरत बिहार के विभिन्न जिलों के 50 गरीब युवाओं के द्वारा की गई है । ये सभी युवा हरेक महीने अपने वेतन में से एक दिन का वेतन आपस में जमा करते हैं और अपने अपने जिलों के गांव देहात से गरीब और शिक्षित/अशिक्षित युवाओं को Skilled युवा बनाने में सहयोग करके विदेश की कंपनियों में नौकरी करने का रास्ता दिखाने के साथ साथ जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद भी करते हैं ।

बेहतर जीवन से बेहतर स्वास्थ्य।

CLUB OF POOR

हमारे सिद्धांत

समानुभूति

हम गरीबों के संघर्ष को समझते हैं और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं।

अवसर

हम युवाओं को उनके करियर में सफल होने और आगे बढ़ने के लिए समान अवसर प्रदान करने में विश्वास करते हैं।

हम आपकी ज़रूरतों को समझते हैं, हम आपकी सहायता के लिए यहां हैं।