Club of Poor क्या है ?
Club of Poor एक रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट है जिसकी स्थापना विदेश में कार्यरत बिहार के विभिन्न जिलों के 50 गरीब युवाओं के द्वारा की गई है । ये सभी युवा हरेक महीने अपने वेतन में से एक दिन का वेतन आपस में जमा करते हैं और अपने अपने जिलों के गांव देहात से गरीब और शिक्षित/अशिक्षित युवाओं को Skilled युवा बनाने में सहयोग करके विदेश की कंपनियों में नौकरी करने का रास्ता दिखाने के साथ साथ जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद भी करते हैं ।
बेहतर जीवन से बेहतर स्वास्थ्य।